छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पोंड़ी-बिलासपुर नेशनल हाईवे मंगलवार को सारी रात जाम रहा। शाम से शुरू हुई बारिश के चलते सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही मिट्टी हाईवे पर फैल गई। इससे कीचड़ ही कीचड़ हो गया। निर्माण कार्य जारी है। इससे दोनों ओर से वाहन फंसे रहे। बाइक सवारों ने निकलने का प्रयास किया तो वह भी गिर पड़े। इसके बाद कई लोग वाहन खड़े कर पैदल ही गए। अगले दिन बुधवार सुबह जब धूप निकली तो आवाजाही शुरू हो सकी। फिलहाल अब स्थिति सामान्य हो गई है और जाम खुल गया है।दरअसल, बिलासपुर से पंडरिया से पोंडी मुख्य मार्ग अब स्टेट हाइवे से नेशनल हाइवे 130ए बन चुका है। इसके चलते यहां पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है।
वहीं बिलासपुर-तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया-पोंडी में टू लेन बायपास निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 351.19 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं। इन निर्माण कार्य में बहुत मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत पांडातराई से पंडरिया के बीच पुल के पास हो रही है। थोड़ी सी बारिश में ही पूरे इलाके में हाईवे पर स्थिति बिगड़ जाती है।नगर पंचायत पंडरिया से ग्राम पोंडी तक का सफर काफी धीमा है। साथ ही यह जोखिम भरा भी है। मार्ग पर केवल छोटे नहीं, बल्कि बड़े-बड़े गड्ढे भी मौजूद हैं। लगातार बारिश हुई तो गड्ढों का आकार और बढ़ गया। साथ ही पानी भर जाने के कारण पता ही नहीं चलता कि गड्ढा है कितना बढ़ा है। इसके चलते छोटे-मोटे हादसे तो आए दिन होते रहते हैं। शाम करीब 6 बजे से शुरू हुई बारिश ने सड़क की हालत और बिगाड़ दी। रात भर पानी बरसता रहा और लोग बाइक सवारों के साथ ही पैदल जाने वाले लोग भी हाईवे पर गिरकर चोटिल होते रहे।