मुंबई। एक बार फिर मुंबई को दहलाने की आतंकी साजिश रची गई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगले महीने के शुरुआती हफ्ते में मुंबई में कोई आतंकी घटना हो सकती है. एक मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इसी दिन आतंकी हमला होने की आशंका है. यह आतंकी हमला मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में आयोजित परेड के दौरान हो सकता है. आतंकी इसके लिए शिवाजी पार्क को एयर स्पेस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि यदि ये हमला होता है तो बड़ी संख्या में लोगों की जाने जा सकती हैं. सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंच सकता है. 1 मई को मुंबई के शिवाजी पार्क में परेड होनी है. इसीलिए आंतकियों ने ये स्थान और तारीख चुनी है. आतंकी हमले की साजिश की आशंका के चलते शिवाजी पार्क में धारा 144 लागू कर दी गई है. खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद शिवाजी पार्क के आसपास के क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है. मुंबई पुलिस की टीमें भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं. वहां से गुजरने वाले हर सदिंग्ध व्यक्ति की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग