शिवपुरी। पुलिस द्वारा मनाए जा रहे यातायात सप्ताह के पांचवे दिन गुरुवार को यातायात पुलिस को एसएसएस के स्वयंसेवकों का साथ मिला। पुलिस ने शहर में घूम रहे वाहनों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम टेप लगाया। इस दौरान पुलिस ने नियम तोड़कर घूम रहे वाहनों के चालान भी काटे। कार्यक्रम के दौरान पोहरी के बीएसपी के पूर्व विधायक प्रत्याशी गिर्राज धाकड़ निजी गाड़ी में हूटर लगाकर निकले। पुलिस ने उन्हें रोककर गाड़ी से हूटर हटवाया और एक हजार रुपये का चालान काट दिया।
अभियान के तहत वाहनों पर लगाए रेडियम टेप
यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर ट्रक, ट्रैक्टर, लोडिंग वाहनों पर रेडियम टेप लगाए गए। रेडियम टेप चिपकाने के पीछे यह वजह है कि जब भी कोई दुर्घटना होती है तो अक्सर यह देखने में आता है कि पीछे से टक्कर मारने वाले वाहन को आगे का वाहन दिखाई नहीं दिया। रेडियम टेप चिपकाने से दूर से ही वाहन दिखाई दे जाता है जिससे दुर्घटना की आशंका कम हो जाती है। यातायात प्रभारी के अनुसार दुर्घटना के अन्य कारण भी हैं जिनमें से यह एक अहम है। इसी के चलते पुलिस ने अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी में जाकर भी कई ट्रैक्टर ट्राली पर रेडियम टेप चिपकाए गए हैं। इस दौरान बच्चों द्वारा यातायात नियम के संदेश के द्वारा भी आम जनता को जागरूक किया गया। पुलिस ने कुल 400 वाहनों पर रेडियम टेप लगाया।