भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, अमरूद और जामुन के पौधे लगाए। बालक अभिजीत सिंह पवार के जन्म-दिवस पर उनके परिजन अभिजीत सिंह पवार, अजय सिंह पवार, शैलेन्द्र सिंह पवार, विद्या सिंह पवार और चेष्ठा सिंह पवार ने पौधे रोपे। बालिका नित्या अहिरवार के जन्म-दिवस पर उनके माता-पिता प्रतीक्षा अहिरवार तथा सुनील अहिरवार ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री के साथ पौध-रोपण में रीतेश सिंह चौहान, भरत सिंह, भैरवलाल अहिरवार और अभिषेक मालवीय भी शामिल हुए।
ब्रेकिंग