‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसकी वजह है अभिनेता फहमान खान के साथ उनकी नजदीकियां। दरअसल, टीवी शो ‘इमली’ में सुंबुल और फहमान खान की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी। शो के बाद भी दोनों बॉन्डिंग देख फैंस यह कयास लगाने लगे कि वह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब अभिनेत्री ने अभिनेता के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
‘बिग बॉस’ में भी सुंबुल और फहमान की बॉन्डिग देख फैंस को ऐसा लगा कि दोनों के बीच जरूर कोई रिश्ता है। हाल ही में फहमान ने इस बात का खुलासा किया था कि वह ‘इमली’ के सेट पर सुंबुल के नजदीक कैसे आए। अब सुंबुल ने भी अपने और फहमान के रिश्ते पर बात करते हुए कहा है कि वह दोनों केवल एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में सुंबुल ने कहा कि हां मैं अब भी फहमान की दोस्त हूं, लेकिन हम दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। हमें अब मिलने के लिए समय भी नहीं मिल पाता। हमने एक शो में साथ काम किया था, लेकिन अब हम अलग-अलग प्रोजेक्ट पर अलग-अलग काम कर रहे हैं, इसलिए हमें संपर्क में रहने का समय नहीं मिलता है। जब हमने ‘इमली’ की शूटिंग की थी, तब हम वही मिले थे। पहले हम दोनों एक साथ काम करते थे तो मिलते रहते थे, लेकिन अब हमें मुश्किल से ही मिलने का समय मिलता है, लेकिन आज भी हम दोनों अच्छे दोस्त हैं।
साथ ही सुंबुल तौकीर खान ने बीते दिनों मीडिया में आई फहमान और उनके रिश्तो की खबरों पर भी बात की। उन्होंने फैंस से कहा कि वह उन्हें लेकर क्यों लड़ रहे हैं, सब अच्छा चल रहा है। जब आप एक शो में साथ काम करते हो तो आप अपने को-स्टार से रोज मिलते हैं, क्योंकि आपके पास कोई और रास्ता नहीं होता, लेकिन अगर आप अलग-अलग शो में काम कर रहे हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप फिर भी टाच में रहें। आपकी लाइफ और आपका रूटिंग काफी हद तक बदल जाता है।