भोपाल। पशु प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अब आप अपने पालतू जानवरों को आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर अपने साथ सफर में ले जा सकेंगे। रेल मंत्रालय ने ट्रेन के एसी-1 श्रेणी में कुत्ते-बिल्ली की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इससे रेल यात्री को अपने पालतू पशुओं को ट्रेन में ले जाने में सहूलियत होगी। भोपाल रेल मंडल अधिकारियों का कहना है कि कुत्ते-बिल्ली की टिकट बुकिंग का अधिकार टीटीई को देने पर विचार किया जा रहा है।
रेलवे ने हाल ही में पशु प्रेमियों की संस्थाओं के साथ मिलकर ऐसे यात्रियों के बीच सर्वे करवाया था। 70 फीसदी से ज्यादा यात्रियों ने कहा था कि वर्तमान में यात्री को अपने पशु को ट्रेन में ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म के पार्सल बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक करानी होती है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
फीडबैक ध्यान में रखकर कुत्ते-बिल्ली की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। बोर्ड ने क्रिस से सॉफ्टवेयर में बदलाव के लिए कहा है। जिससे आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को शुरू किया जा सके। पालतू पशुओं को ट्रेन में ले जाने में सहूलियत के लिए तैयार किया प्रस्ताव एसी-1 के दो बर्थ या चार बर्थ के कूपे में ही लागू होगा।
रेलवे के नियमों के अनुसार, कुत्ते को डॉग बॉक्स में रखकर सेकंड क्लास लगेज और ब्रेक वैन में ले जाया जा सकता है। इसके अलावा, ट्रेन से आप अपने पालतू कुत्ते को फस्र्ट क्लास एसी कोच में ले जा सकते हैं। बशर्तें आपको उसके लिए 2 बर्थ या 4 बर्थ वाले कूपे को पूरा बुक कराना पड़ेगा। ध्यान रहे एसी सेकंड क्लास, एसी चेयर कार और एसी 3 स्लीपर क्लास में पेट को साथ के जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी आप पालतू कुत्ते को नहीं ले जा सकते हैं। साथ ही ट्रेन में सिर्फ एक कुत्ते की बुकिंग की जा सकती है और यह भी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होती है। कुत्ते की बुकिंग के लिए एडवांस बुकिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। पालतू कुत्ते को अपने साथ ले जाने या एसएलआर कोच में बुक करने के लिए रेलवे प्रति कुत्ता 60 किलोग्राम के हिसाब से लगेज चार्ज करता है।
ब्रेकिंग
मोबाइल गुम या हो फ्रॉड…अब एक ही जगह दर्ज होगी शिकायत, Super App हो रहा लॉन्च
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में असम पुलिस को बड़ी कामयाबी, 8 आतंकियों को किया गिरफ्तार
कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू, श्रीनगर में जमी डल झील ,पाइप लाइन में जमा पानी
प्यार, रेप, शादी फिर घर से निकाला, UP पुलिस के सिपाही ने दिया ऐसा दर्द; कमिश्नर को बताई आपबीती
संजय राउत के बंगले के बाहर संदिग्ध ‘रेकी’ के मामले में पुलिस दो संदिग्धों को छोड़ा
NCP में अलग-थलग पड़े छगन भुजबल, क्या लेंगे कोई बड़ा फैसला? अटकलें तेज
बिहार: दरभंगा में घर में छिपाकर रखे आठ थे मगरमच्छ, 3 तस्करों को पुलिस ने दबोचा
14 बिल पर 2 मुद्दे भारी…शीतकालीन सत्र में संसद के 65 घंटे कैसे हो गए बर्बाद?
51 करोड़ रुपये लागत, 176 लग्जरी कॉटेज; प्रयागराज महाकुंभ में डोम सिटी हिल स्टेशन जैसा देगी अहसास
PM मोदी 65 बार नॉर्थ ईस्ट आए, कोई ना कोई तोहफा लाए: अमित शाह