आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग शुरू, डिपो में सफलतापूर्वक दौड़ी ट्रेन उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड By Khabar Top Desk On May 5, 2023 38 आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा डिपो परिसर में आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। डिपो परिसर में 700 मीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर आगरा मेट्रो ट्रेनों की टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान ट्रेन सहित डिपो परिसर में लगे विभिन्न सिस्टमों की जांच की जाएगी। 38 Share