हरे निशान पर खुलाशेयर बाजार, निफ्टी 18,300 के पार व्यापार By Khabar Top Desk On May 9, 2023 33 शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में जबरदस्त देखी जा रही है। सेंसेक्स में खुलने के साथ ही 173.6 पॉइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 61 हजार 937 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी मंगलवार सुबह 54 अंक चढ़कर 18 हजार 300 के पार पहुंच गया। हालांकि, शुरुआती कारोबार में रुपये के लिए अच्छी खबर नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 14 पैसे गिर गई और एक डॉलर की कीमत फिलहाल 81.92 रुपये पहुंच गई है। 33 Share