कैंट इलाके में आर्मी के बेस अस्पताल में लगी भीषण आग दिल्ली-एनसीआर By Khabar Top Desk On May 9, 2023 34 दिल्ली के कैंट इलाके में स्थित आर्मी बेस अस्पताल में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर बने आईसीयू के स्टोर रूम में आग लगी है। सूचना मिलने के तुरंत बाद, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गांड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने का काम किया गया। को सेवा में लगाया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 34 Share