ब्रेकिंग
पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला: शॉर्ट सर्किट से लगी गरीब रथ की AC बोगी में आग, लोको पायलट की सूझबूझ से... जीतने की गारंटी या राजनीतिक मजबूरी? दलों ने क्यों काटा मुस्लिम नेताओं का टिकट, क्या ध्रुवीकरण है वजह... छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द...
व्यापार

टर्म इंश्योरेंस लेना सबके लिए क्यों है जरूरी, जानिए 5 प्वाइंट्स में क्यों चाहिए खरीदना

Term Insurance Plan: टर्म इंश्योरेंट प्लान लोगों को फाइनेंशियल तौर पर मदद देता है. जो लोग मंथली इनकम पर निर्भर करते हैं, उन्हें TI कि तरफ से फाइनेशियल प्रोटेक्शन मिलता है. प्लानर सलाह देते हैं कि अगर कोई व्यक्ति नौकरी करता है, तो उसे टर्म प्लान ले लेना चाहिए. इसके अलावा व्यक्ति की इनकम अगर किसी और व्यक्ति या फिर परिवार पर निर्भर करती है, तब खासकर की उसे टर्म प्लान लेने में देरी नहीं करनी चाहिए. दरअसल जब टर्म इंश्योरेंस लेने वाला पॉलिसीहोल्डर नहीं रहता है, तो उसका सारा पैसा परिवार को जाता है.

क्यों खरीदना चाहिए टर्म इंश्योरेंस प्लान?

टर्म इंश्योरेंस सिंपल लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होता है. इसे लेने से आपके परिवार का खासा मदद मिलती है. इसका मलतब ये कि अगर आप टर्म इंश्योरेंस के पॉलिसीहोल्डर हैं और आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिती में पूरी राशि पॉलिसीहोल्डर के परिवार वालों को मिल जाती है.

कौन-सी उम्र में लेना चाहिए TI

अगर आपका उम्र 18 से 65 साल के बीच है, तो आप टर्म इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. लेकिन प्लानर 20 से 25 साल की उम्र में टर्म इंश्योरेंस लेने की सलाह देते हैं. वो इसलिए क्योंकि इस उम्र में लोगों की नौकरी की शुरुआत होती है, जिसके कई अधिक फायदे होते हैं.

कम उम्र में उठाए सस्ते प्लान का मजा

देश में इंश्योरेंट प्रोवाइडर्स युवाओं को टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑफर करना चाहते हैं. वो इसलिए क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. ऐसे में इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स उन्हें कम प्रीमियम (Low Premium) पर टर्म प्लान ऑफर करते हैं.

मेच्योरिटी बेनिफिट्सध्यान देने वाली बात ये है कि टर्म इंश्योरेंस प्लान बिना किसी मेच्योरिटी बेनिफिट के आता है. इसका मतलब ये कि प्लान की कवरेज अवधि के दौरान सरवाइन करने वाले पॉलिसीहोल्डर को किसी तरह का Payout या Bonus नहीं मिलता है.

कम प्रीमियम पर ज्यादा कवरेज

इस प्लान में आपको कम प्रीमियम के साथ ज्यादा राशि की कवरेज मिलती है. क्योंकि टर्म प्लान विशुद्ध रुप से एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इसके अलावा Endowment Plan में आपको ज्यादा प्रीमियम देना होता है.

Related Articles

Back to top button