इंदौर। एक तो दुबले और ऊपर से दो आषाढ़, यह कहावत राजवाड़ा के आसपास पुराने बजारों की सड़कों पर लागू होती है। एक तो नगर निगम ने यहां फुटपाथ बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है, वहीं जवाहर मार्ग, सीतलामाता बाजार, शक्कर बाजार, बर्तन बाजार, मारोठिया, कांच मंदिर रोड जैसे हिस्से में फुटपाथों पर दो व चार पहिया वाहनों की पार्किंग और व्यापारिक गतिविधियों से हालात खराब हो चुके हैं। लोगों को सड़कों पर चलना पड़ता है। सड़क पर तो ठेले वाले खड़े हो जाते हैं। इससे यातायात का दम निकल रहा है।
यातायात पुलिस ने जवाहर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने व फुटपाथ पर अतिक्रमण रोकने के लिए दर्जनों प्रयोग किए। फुटपाथ के नाम पर पेवर ब्लाक लगाकर संकरी पटि्टयां बनाई गई हैं। इस पर एक से दो व्यक्ति ही चल सकते हैं। इसके बाद भी हालात ये हैं कि मालगंज से इमली साहिब गुरुद्वारे तक फुटपाथ पर दोपहिया और कारों की पार्किंग हो रही है। खिलौने, मशीनरी, फर्नीचर, कपड़े वाले दुकानों का सामान फुटपाथ पर रखते हैं।
लगातार जागरूक करता रहेगा नईदुनिया
फुटपाथ पर कब्जों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सख्ती दिखाते हुए नोटिस देने की बात कही है। नहीं मानने पर चार दिन बाद कार्रवाई करने को कहा है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
फुटपाथ से हटवाते हैं वाहन – जवाहर मार्ग के फुटपाथ पर खड़े वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटवाया जाता है। इसके अलावा फुटपाथ पर खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की जाती है। हमारी कोशिश रहती है कि फुटपाथ पर वाहनों की पार्किंग न हो। -दिवाकर सिंह बघेल, एएसआइ यातायात
करते हैं कार्रवाई – हमारी क्विक रिस्पांस टीम जवाहर मार्ग पर संबंधित अधिकारी के साथ क्रेन के माध्यम से मिलकर कार्रवाई करती है। गौराकुंड व यशवंत चौक से राजवाड़ा क्षेत्र में भी फुटपाथ पर वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई करते हैं। -अरविंद तिवारी, यातायात एसीपी जोन 4
निर्देश मिलने पर करते हैं कार्रवाई – नगर निगम की रिमूवल टीम फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर सतत कार्रवाई करती है। जब भी वरिष्ठ अधिकारी हमें निर्देश देते हैं तो उनके आदेशानुसार टीमें बाजारों में कार्रवाई के लिए पहुंचती हैं। -लता अग्रवाल, उपायुक्त नगर निगम
प्रमुख बाजारों में फुटपाथ के ये हैं हाल
सीतलामाता बाजार : बाजार में अधिकांश कपड़ा दुकानों का सामान फुटपाथ पर रहता है। कुछ ने काउंटर फुटपाथ तक बढ़ा रखे हैं तो कुछ ने डमी भी रखी है। सड़क पर दो पहिया वाहनों की पार्किग हो रही है। ऐसे में लोगों को बीच सड़क पर चलना पड़ता है। l
शक्कर बाजार : इस बाजार में भी फुटपाथ पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग होती है। कुछ दुकानों के सामान भी फुटपाथ पर रहता है।
कांच मंदिर रोड : यहां पर फुटपाथ मसालों की दुकानों वालों ने दुकान लगा रखी है। कांच मंदिर रोड के सामने तो फुटपाथ व डीपी की आड़ में एक सैंडविंच की दुकान संचालित होती है। उसके पास ही कपड़ा दुकानदार ने फुटपाथ पर डमी रखी है।
बर्तन बाजार : यहां फुटपाथ पर कई दुकानदारों ने बर्तन रख रखे हैं। फुटपाथ के साथ सड़क पर वाहनों की पार्किंग होती है। पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिलती।
सांठा बाजार : इस बाजार में तो फुटपाथ निर्माण ही नहीं किया गया।