छत्तीसगढ़
THE BURNING TRUCK : छत्तीसगढ़ के इस जिले में चलती ट्रक में अचानक लगी आग, देखिए हादसे का वीडियो

बालोद. देवरी थाना क्षेत्र में एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक खाली खड्डों (पुठ्ठा) से भरी हुई थी. बताया जा रहा है कि ये ट्रक दल्लीराजहरा से राजनांदगांव जा रहा था. तभी नाहदा गांव के पास अचनाक इस चलती ट्रक में आग लग गई. जिसमें ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की जान बच गई है. घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है.