कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने गुजरात की ओर जाने वाली इन ट्रेनों को 23 मई तक किया कैंसिल

Indian Railways: वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) की ओर से अहमदाबाद डिविजन के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखण्ड के बीच जगुदन-अम्ब्लियासन-डांगरवा स्टेशनों पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम किया जा रहा है. इसकी वजह से जोनल रेलवे ने ब्लॉक लेने का फैसला किया है. इस कारण रूट पर संचालित दो जोड़ी ट्रेनों को 7 मई से 22 और 23 मई तक कैंसिल किया जा रहा है.
नई दिल्ली. अगर आप गुजरात के साबरमती के लिए ट्रेन (Train) से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ध्यान दें. रेलवे ने जोधपुर से साबरमती के लिए संचालित होने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. यह ट्रेनें दोनों दिशाओं में ही कैंसिल कर दी गई हैं जोकि 22 और 23 मई तक कैंसिल रहेंगी.
दरअसल, वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) की ओर से अहमदाबाद डिविजन के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखण्ड के बीच जगुदन-अम्ब्लियासन-डांगरवा स्टेशनों पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम किया जा रहा है. इसकी वजह से जोनल रेलवे ने ब्लॉक लेने का फैसला किया है. इस कारण रूट पर संचालित दो जोड़ी ट्रेनों को 7 मई से 22 और 23 मई तक कैंसिल किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के प्रवक्ता के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखण्ड के बीच जगुदन-अम्ब्लियासन-डांगरवा स्टेशनों पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम किया जा रहा है. इस कारण लिए जा रहे ब्लॉक की वजह से निम्न ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है:-
रद्द रहने वाली ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से)1. ट्रेन संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 07.05.22 से 22.05.22 तक रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 08.05.22 से 23.05.22 तक रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 07.05.22 से 22.05.22 तक रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 07.05.22 से 22.05.22 तक रद्द रहेगी.






