3 बार तलाक.. तलाक.. तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला, आरोपी पति पर केस दर्ज, सास-ससुर और देवर भी बनाए गए आरोपी, इधर चरवाहे का मिला शव, हत्या की आशंका

टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां 20 साल के वैवाहिक जीवन के बाद पति ने पत्नि को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सास, ससुर और देवर को भी पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर आरोपी बनाया है।
दरअसल, पूरा मामला टीकमगढ़ शहर का है, जहां मऊचुंगी निवासी शबनम अपने बेटे के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शबनम ने पुलिस को बताया कि उसका 20 साल पहले अनीस मोहम्मद के साथ निकाह हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही कई बार तलाक देने की धमकी देते थे, ईद के दिन भी इन लोगों ने मारपीट कर तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर कराने की कोशिश की, उस दिन किसी तरह से विवाद शांत हो गया था। इसके बाद शुक्रवार की सुबह पति ने मारपीट की और तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।
महिला की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति अनीस मोहम्मद, ससुर रसीद खान, सास गुलशन बेगम और देवर कनीज खान के खिलाफ मुस्लिम विवाह एवं विवाह पर अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 3 एवं 4 के साथ ही दहेज प्रताड़ना, मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
चरवाहे की हत्या, पंचायत भवन के पास मिला शव
टीकमगढ़ जिले में एक चरवाहे की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर गांव पंचायत भवन के पीछे उसकी लाश मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दरअसल, 55 वर्षीय हरीराम कुशवाहा बकरियां चराकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पंचायत भवन के पास संदिग्ध हालत में आज उसका शव मिला।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है। मृतक के सिर में चोट और गले में बेल्ट बंधे मिलने पर पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया ही हत्या का मामला माना है।