ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
मध्यप्रदेश

भोपाल में नाबालिग का शव कुएं में मिला

भोपाल ।  राजधानी के जहांगीराबाद इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब बच्चों ने एक बावड़ी में किशोर का शव तैरता देखा। किशोर दो दिन पहले ही घर से बिना बताए कहीं चला गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर किशोर के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस सब आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है कि वह किसके साथ और कैसे बावड़ी तक पहुंचा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समीम खान दुर्गा नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। वह एमपी नगर में टेंट हाउस की शाप संचालित करते हैं। छह मई को दोपहर डेढ़ बजे उनका 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला 15 वर्षीय छोटा बेटा अयान घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जब काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो स्वजनों ने बेटे की गुमशुदगी रात साढे नौ बजे एमपी नगर थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस अयान की तलाश कर ही रही थी कि जेल बाग ग्राउंड, जहांगीराबाद में बनी बावड़ी में किसी किशोर का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर शव बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त अयान के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। रविवार को पुलिस ने पीएम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक तमाम एंगल से जांच कर रहे हैं। परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं। जल्‍द ही किशोर की मौत की गुत्‍थी को सुलझा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button