छत्तीसगढ़
खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका…

रायपुर। रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार सुबह युवक का शव मिला. युवक की पहचान कार्तिक राम मनहरे के रूप में हुई है, जो देर रात से गायब था. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या की आशंका पर जांच में जुटी है. मामला राखी थाना क्षेत्र का है.
नया रायपुर सीएसपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा मृतक की पहचान कार्तिक राम मनहरे के रूप में हुई है, जो निमोरा गांव का रहवासी है. डॉग स्क्वाड की स्पेशल टीम को बुलाया जा रहा है. मृतक मंगलवार शाम से ही घर से बाहर निकला था. लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. शव में धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए हैं. पंचनामा के बाद चीजें क्लियर हो पाएगी.






