ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, सौम्या चौरसिया के खिलाफ ईडी का बड़ा आरोप दंतेवाड़ा में सुकमा के पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला, जांच में जुटी पुलिस रायपुर में ट्रांसजेंडर नेशनल स्पोर्ट्स मीट-2025, ट्रांसजेंडर्स को खेल प्रतिभा निखारने का मिला मंच पुरानी रंजिश ने फिर छीन लीं 2 जिंदगियां, चाचा-भतीजे की हमलावरों ने की बेरहमी से हत्या विज का बड़ा ऐलान, अब बसों में लगाया जाएगा ये नया सिस्टम... टिकट को लेकर भी किया जाएगा बड़ा बदलाव गांधी से नफरत करती है भाजपा, तभी बदला है मनरेगा स्कीम का नाम- अजय उपाध्याय ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के बीच कर्मचारियों को अहम राहत, हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला पहले ननद की बेटी को मारा, फ‍िर खुद के बेटे को पानी में डूबोया...पूछताछ में पूनम ने किया बड़ा खुलासा पेशी पर आया बदमाश कोर्ट की दीवार फांदकर फरार, 12 फुट की ऊंचाई से लगाई छलांग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिकारा सहित 2 पर केस, दवा फैक्ट्री पर आयुष विभाग की रेड
मध्यप्रदेश

तीन बच्चों के बाप ने पहले नाम बदलकर दोस्ती की फिर अविवाहित बताकर किया दुष्कर्म 

इंदौर । एक विशेष वर्ग युवक ने खुद को पंजाबी बताकर नीमच से काम करने आइ युवती से दोस्ती की और शादी का झाँसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद युवती ने उसका आधार कार्ड में नाम देख विरोध किया तब युवक ने शादी का वादा कर युवती को समझा लिया । लेकिन कुछ माह पहले पता चला की युवक शादी शुदा है । इसके बाद युवती ने केस दर्ज कराया है । थाना प्रभारी के अनुसार 25 वर्षीय युवती ने अमजद पिता रशिद खान निवासी झल्ला कॉलोनी, खजराना के ख़िलाफ़ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है । आरोपित दो साल से युवती के साथ लिवइन रिलेशन में था । कुछ दिन पहले वह विवाद कर भाग गया था। इसपर युवती ने केस दर्ज कराया है । जानकारी में पता चला की वह शादी शुदा है । फ़िल्हाल आरोपित फ़रार है ।पिड़िता ने बताया हमारी एक कॉमन फ़्रेंड ने अमजद से दोस्ती कराई थी । उस समय अमजद ने अपना नाम आदिगौरी बताया था और कहा था कि वह पंजाबी है । दोस्ती के कुछ दिन बाद हम दोनो में मिलना शुरू हो गया । एक दिन अमजद ने मुझे प्रपोस किया और कहने लगा कि वह शादी करना चाहता है। चुकी पिड़िता की आरोपित से अच्छी बात हो गई थी इसलिए वह शादी के लिए तैयार हो गई। जिसके बाद आदिगौरी ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। एक दिन युवती में आदिगौरी का पर्स चेक किया जिसमें उसके आधार कार्ड पर अमजद खान नाम लिखा था । युवती ने इसका विरोध किया लेकिन आरोपित ने उसको समझा कर मना लिया। इसके कुछ माह बाद अमजद के फ़ोन पर किसी महिला का कॉल आया जो युवती ने उठाया तब पता चला की वह शादी शुदा है और उसके तीन बच्चे है । युवती ने बताया कि अमजद के घर जाने पर उसके घर वाले आए दिन मारपीट करते थे। काम करने का मना करते थे। मेने जब पहली शादी का विरोध किया तो अमजद ने कहा कि उसकी पहली पत्नी मानसिक रूप से परेशान है । वह थोड़े दिन में उसके साथ रिश्ता खत्म कर युवती से शादी कर लेगा ।

Related Articles

Back to top button