इंदौर। अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में भी इंदौर शहर में मानसून की बेरुखी कायम रहेगी। मानसून ब्रेक के कारण इस सप्ताह शहर में बारिश की गतिविधियां का दौर थमा ही रहेगा। सप्ताहभर बादल छाए रहेंगे और एक-दो दिन बूंदाबांदी हो सकती है।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में मानसून का कोई मजबूत सिस्टम न होने के कारण इंदौर में इस सप्ताह बारिश नहीं होगी। दिन में धूप निकलने के कारण कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की स्थिति बनेगी। वहीं बादल आते-जाते रहेंगे। सप्ताह के ज्यादातर दिन सुबह से शाम तक बादल छाए रहेंगे। इसके बाद शाम से रात तक बादल छंट जाएंगे। आंशिक बादल की स्थिति के कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री से कम ही रहेगा। इस तरह तापमान में कमी भी बनी रहेगी और मौसम खुशनुमा रहेगा।
पर्यटन स्थलों पर खुशनुमा मौसम में घूमने का ले सकेंगे आनंद
सप्ताहभर बारिश की गतिविधि थमी रहने के कारण मौसम खुशनुमा रहेगा। लोग पर्यटन स्थलों पर घूमने का आनंद ले सकेंगे। बारिश न होने के बाद भी लोग पर्यटन स्थलों पर हरियाली निहार सकेंगे। हालांकि, दिन में कभी-कभी धूप निकलने से हल्की गर्मी का अहसास होगा।