अहमदाबाद में बड़ा हादसा, कन्स्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल से गिरकर तीन मजदूरों की मौत देश By Khabar Top Desk On Sep 30, 2023 30 अहमदाबाद के एक कन्स्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों की लिफ्ट टूटने से मौके पर ही तीन श्रमिकों की मौत हो गई। यह हादसा घुमा स्थित निर्माणाधीन जवेरी ग्रिन बिल्डिंग की साइट पर हुआ। बिल्डिंग के 13 वीं मंजिल पर देर तक काम चल रहा था कि अचानक से झूला टूट गया और श्रमिक धड़ाम से नीचे गिर गए। हादसे के तुरंत बाद श्रमिकों को अस्पताल ले ज़ाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 30 Share