संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एस. जयशंकर के भाषण पर दुनिया की नजर, कनाडा विवाद पर बोल सकते हैं विदेश मंत्री
न्यूयॉर्क। भारत और कनाडा विवाद के बीच न्यूयॉर्क में हो रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक पर दुनिया की नजर है। यहां भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर का संबोधन होने वाला है। माना जा रहा है कि भारत के विदेश मंत्री कनाडा मुद्दे पर बोल सकते हैं।
9 दिनी अमेरिका यात्रा पर हैं विदेश मंत्री
बता दें, विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार से अमेरिका की नौ दिवसीय यात्रा पर हैं। वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक सत्र में भाग लेने और ग्लोबल साउथ पर एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।
कनाडा में भारतीय मिशन के सामने खालिस्तानियों का प्रदर्शन
इस बीच, कनाडा में खालिस्तान समर्थक अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा आतंकी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों की संलिप्तता का आरोप लगाए जाने के सप्ताहभर बाद सोमवार को यहां भारतीय राजनयिक मिशन के सामने खालिस्तान समर्थक एकत्र हुए और प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने कनाडा से भारत के उच्चायुक्त को निष्कासित करने की मांग की। ये बात अलग है कि इन प्रदर्शनकारियों की संख्या मुट्ठी भर थी। हालांकि बिना कनाडाई सरकार की शह के भारतीय मिशन के सामने यह प्रदर्शन संभव नहीं था। उधर, बैंकूवर में खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन से पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दूतावास के आसपास की सड़कों को बैरिकेड लगाकर स्थानीय पुलिस ने आवागमन के लिए बंद कर दिया है।