भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर अभी तक मंथन चल रहा है बता दें कि गुरुवार की देर रात को भाजपा नेता प्रहलाद पटेल भोपाल पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद थे। प्रहलाद पटेल मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीत गए हैं।
बता दें कि जीत के बाद पहली बार प्रहलाद पटेल भोपाल पहुंचे बीडी शर्मा के साथ प्रहलाद पटेल के भोपाल पहुंचने के बाद अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि प्रहलाद पटेल का नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहा है। इस बीच भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी गुरुवार को बयान दिया था कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा रविवार तक हो जाएगी।
मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर के भी पोस्टर उनके समर्थकों ने बॉस लिखकर ग्वालियर में लगा दिए हैं प्रहलाद पटेल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात की है।