महाकाल लोक में 16 सौ शिवलिंगों से मिलकर बना 21 फीट ऊंचा शिवलिंग स्थापित, नए साल पर श्रद्धालु कर सकेंगे दीदार
उज्जैन: महाकाल लोक में त्रिवेणी संग्रहालय के समीप एक अनोखे 21 फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना की गई है। जो काफी दूर से नजर आएगा। 21 फीट ऊंचे और 18 फीट चौड़े इस शिवलिंग की खासियत यह है कि यह 15 सौ छोटे छोटे शिवलिंगों से मिलकर बना है। इस शिवलिंग में जल्द ही त्रिशूल, सर्प और डमरू स्थापित किया जाएगा। साथ ही इसमें लाइट से सजाया जाएगा। इसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
महाकाल लोक में इस विशाल और अनोखे शिवलिंग का निर्माण मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग करवा रहा है। शिवलिंग को भोपाल के कलाकारों द्वारा पूर्ण रूप दिया जा रहा है। लौह शिल्प के माध्यम से इस शिवलिंग को तैयार किया जा रहा है। यह 21 फीट ऊंचा और 18 फीट चौड़ा है।
इसमें लगे सभी शिवलिंगों पर नाग देवता भी बनाए गए हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की तरह ही इसे भी दक्षिण मुखी के रूप में स्थापित किया गया है। पूरी तरह तैयार होने के बाद यह हरिफाटक ब्रिज से भी नजर आएगा। इसे बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। नए साल तक इसके पूरी तरह बनकर तैयार होने की संभावना है।