डिंडौरी। राशन न मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर ग्राम रूसा में जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
तीन माह से राशन दुकान से राशन नहीं मिल रहा है
जानकारी के अनुसार जनपद करंजिया अंतर्गत ग्राम बुंदेला के ग्रामीणों को पिछले तीन माह से राशन दुकान से राशन नहीं मिल रहा है। पिछले दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी समीम खान द्वारा राशन वितरण कर रहे महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव और विक्रेता के खिलाफ मामला भी करंजिया थाना में दर्ज कराया था।
अधिकारियों की समझाईश के बाद साढ़े तीन बजे समाप्त
मामला दर्ज होने के बाद भी ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पाया है। बताया गया कि दोपहर लगभग दो बजे से लगा जाम अधिकारियों की समझाईश के बाद साढ़े तीन बजे समाप्त हुआ और इस मार्ग पर यातायात बहाल हो पाया।