पाकिस्तान से 5 महीने बाद भारत लौटी अंजू आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर नए-नए खुलासे कर रही है। अंजू ने अब हाल ही में बताया कि उसने अपने पहले पति अरविंद को क्यों छोड़ा। उसका कहना है कि वह ईसाई धर्म को मानती है हिंदू रीति-रिवाजों में उसको ज्यादा जानकारी नहीं है. उसने यह भी कहा कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान गई थी और पति अरविंद से उसकी काफी लड़ाई होती थी इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। वहीं, अंजू के पति अरविंद ने भी उससे फोन पर बात की और फिर अंजू के खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिए.
बता दें कि अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी और 29 नवंबर को वह भारत वापस आई। अरविंद ने अंजू और उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसी मामले में राजस्थान के भिवाड़ी से पुलिस हरियाणा के सोनीपत अंजू से पूछताछ करने पहुंची. पुलिस ने पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है। भिवाड़ी के एसपी योगेश दाधीच ने बताया कि अंजू का कहना है कि वो ईसाई धर्म को मानती है और हिंदू धर्म के नियमों के बारे में उसको जानकारी नहीं है. अंजू ने कहा कि उसकी बेटी उसको बेहतर समझती है. अंजू के बेटी भी उससे मिलने के लिए सोनीपत पहुंची थी। उधर, अरविंद ने अंजू से फोन पर काफी देर तक बात की और उसके खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिया। अब अरविंद का कहना है कि बच्चे जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा।
अपनी आगे की लाइफ को लेकर अंजू ने बताया कि वह भारत या पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में रहना चाहती हैं अगर सबकुछ सही रहता है तो दुबई शिफ्ट हो जाएंगी और बच्चों को भी साथ ले जाएंगी।