रेडमी कल यानी 17 मार्च को अपनी K50 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी के तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K50, K50 Pro और K50 Pro+ लॉन्च करने की उम्मीद है। कंपनी अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से इन डिवाइसे के फीचर्स और डिजाइन को कई बार टीज कर चुकी है। कंपनी कल इन फोन चीन में लॉन्च करेगी।
अब इन डिवाइसेस में से एक, Redmi K50 Pro की कीमत और इसकी लाइव तस्वीरें लीक हो गई हैं। लीक हुई तस्वीरें डिवाइस के कैमरा स्पेक्स और डिजाइन की पुष्टि करती हैं। अगर इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए नजर डालते हैं Redmi K50 Pro की लीक हुई कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऊपर शेयर की गई तस्वीर के अनुसार, Redmi K50 Pro 12GB+256GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत चीन में CNY 3,699 (लगभग 44,325 रुपये) होगी। कीमत के साथ-साथ डिवाइस की कुछ लाइव इमेज भी लीक हुई हैं। तस्वीरें पुष्टि करती हैं कि Redmi K50 Pro में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट के साथ पीछे की तरफ 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और ये आउट ऑफ दे बॉक्स Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।
Redmi K50 Pro के स्पेसिफिकेशन (लीक)Redmi K50 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। डिवाइस को मीडियाटेक के फ्लैगशिप डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट मिल सकता है। जबकि यह पुष्टि की गई है कि K50 Pro में 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, हम उम्मीद कर सकते हैं कि अन्य दो सेंसर 8MP और 5MP के होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, डिवाइस में 20MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
यह 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। ऐसी कुछ रिपोर्ट्स हैं जो दावा करती हैं कि K50 Pro में 12GB LPDDR5 RAM + 512GB UFS 3.1 वेरिएंट होगा। फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। डिवाइस में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर हो सकते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ 5.3 और WiFi6 शामिल हो सकते हैं। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि Redmi K50 Pro की मोटाई 8.58mm होगी।