भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज पांचवा दिन है। विधानसभा में आज लेखानुदान पर चर्चा होगी। लेखानुदान पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय तय किया गया है। इस दौरान विपक्ष घोषणा-पत्र के मुद्दे उठाएगा। इसे लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी से आएगा।
जिसके चलते आज सदन में फिर हंगामा होने के आसार है। बता दें बीते दिन 1 फरवरी को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लेखानुदान पेश किया था। इस बार का लेखानुदान 1, 45, 229, 55 करोड़ का है। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी।