ब्रेकिंग
सूरज के भी कर सकेंगे दीदार, Google के नए Pixel फोन का कैमरा होगा इतना जानदार किसी से भी उधार मांगकर न करें इन चीजों का इस्तेमाल, बर्बाद हो जाती है जिंदगी! चीन-पाकिस्तान को मिली उस मिशन में खुशखबरी जिससे चिड़ता है भारत, शुरू हुआ ग्वादर एयरपोर्ट पार्टनर संग टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये छिपी हुई जगहें ‘कुंभ स्नान से हर्ड इम्युनिटी होती है डेवलप…’ BHU सहित तीन संस्थानों के रिसर्च में दावा; क्या बोले व... झारखंड: घर में बनाई बिजली… कहानी बोकारो की दीपक देवी की, जिन्हें राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित पहली पत्नी के साथ बिताता था ज्यादा समय, यह देख भड़की दूसरी वाइफ, पीट-पीटकर युवक को मार डाला नोएडा: सड़क पर चलते हुए बदली कार की लेन तो देना होगा भारी जुर्माना, जान लें कौन से हैं ये मार्ग? शादी डॉट कॉम पर हुस्न के जाल में फंसा युवक, खाते से साफ हो गए 48 लाख रुपये 15 मिनट तक नहीं खुला एंबुलेंस का दरवाजा… मरीज ने अंदर ही तोड़ दिया दम, ऑक्सीजन की भी नहीं थी सुविधा

चोरी करने के लिए बदमाश कार से करता था रेकी, बाद में गेंती से तोड़ता था मकान का ताला

भोपाल । बागसेवनिया पुलिस ने रायसेन जिले के एक शातिर चोर विनोद कुशवाह को गिरफ्तार किया है। वह पिछले छह माह से चोरी की घटनाएं कर रहा था। चोरी करने के लिए उसने इस बार नई कार भी खरीदी थी। किसी को उस पर शक न हो इसलिए वह कार से कालोनियों में घुसकर सूने मकान की रेकी करता था। रात में चोरी करने कार लेकर साथी के साथ पहुंचता था और मकान के दरवाजे पर लगे ताले को गेंती से तोड़ देता था।

आरोपित भोपाल के बागसेवनिया, कटाराहिल्स, पिपलानी व देवास के औद्योगिक क्षेत्र के सूने मकानों में चोरी की वारदात करते थे। इससे पहले यह चोर कोलार में 40 और पिपलानी में सात चोरियां करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। छूटने के बाद वह फिर से चोरी की वारदात कर रहा था। उसने अपने साथ भोपाल के एक चोर को भी शामिल कर लिया था, जिसका काम था उसे सूने मकानों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना।

चोरी करने के बाद वह कार से इंदौर भाग जाता था। इंदौर में उसने रोबोट चौराहा थाना खजराना में पिंटू भैय्या का मकान किराये पर ले रखा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 20 लाख का चोरी का माल भी बरामद किया है। साथ ही उस कार को भी जब्त कर लिया है, जिसका उपयोग वह चोरी करने के लिए करता था।

पिछले महीनों में शिक्षक कांग्रेस कालोनी, नारायण नगर, अमराई परिसर, सिल्वर स्टेट, विश्वकर्मा मंदिर, कटाराहिल्स और पिपलानी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक कर इस गिरोह को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। इसी दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी मिला, उसमें पुलिस को शातिर चोर कटीघाटी मोहल्ला सतलापुर रायसेन निवासी 25 वर्षीय विनोद कुशवाह नजर आया। उसकी लोकेशन सतलापुर की मिली, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी कंचननगर अवधपुरी निवासी 27 वर्षीय नमन वनवाले के बारे में बताया। पुलिस ने बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में चोरी करने की बात कबूल कर ली।

बागसेवनिया टीआइ अमित सोनी ने बताया कि दोनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि चोरी करने के लिए वह सफेद रंग की कार से रेकी करते थे। वह बागसेवनिया, कटाराहिल्स सूनी कालोनियों में चोरी करने के लिए दिन में रेकी करते थे और रात में सूने मकान से करीब 500 मीटर दूर कार को बंद कर खड़ी कर देते थे।

चोरी करने में परेशानी न हो तो विनोद कुशवाह ने खुद नई कार भी खरीद ली थी। बाद में गेंती से सूने मकानों के ताले तोड़ देते थे और घर में घुसकर चोरियां करते थे। इधर, आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से सोने चोदी के हार, अंगूठियां, सोने की बाली, सोने की चेन, सोने के सिक्के, पायल, चांदी के सिक्के और कार समेत करीब 20 लाख का माल बरामद किया है।

सूरज के भी कर सकेंगे दीदार, Google के नए Pixel फोन का कैमरा होगा इतना जानदार     |     किसी से भी उधार मांगकर न करें इन चीजों का इस्तेमाल, बर्बाद हो जाती है जिंदगी!     |     चीन-पाकिस्तान को मिली उस मिशन में खुशखबरी जिससे चिड़ता है भारत, शुरू हुआ ग्वादर एयरपोर्ट     |     पार्टनर संग टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये छिपी हुई जगहें     |     ‘कुंभ स्नान से हर्ड इम्युनिटी होती है डेवलप…’ BHU सहित तीन संस्थानों के रिसर्च में दावा; क्या बोले वैज्ञानिक?     |     झारखंड: घर में बनाई बिजली… कहानी बोकारो की दीपक देवी की, जिन्हें राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित     |     पहली पत्नी के साथ बिताता था ज्यादा समय, यह देख भड़की दूसरी वाइफ, पीट-पीटकर युवक को मार डाला     |     नोएडा: सड़क पर चलते हुए बदली कार की लेन तो देना होगा भारी जुर्माना, जान लें कौन से हैं ये मार्ग?     |     शादी डॉट कॉम पर हुस्न के जाल में फंसा युवक, खाते से साफ हो गए 48 लाख रुपये     |     15 मिनट तक नहीं खुला एंबुलेंस का दरवाजा… मरीज ने अंदर ही तोड़ दिया दम, ऑक्सीजन की भी नहीं थी सुविधा     |