पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल- डीजल के दाम रोज सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं। दरअसल कीमतों में किसी तरह का बदलाव होने पर इसी दौरान लेटेस्ट अपडेट जारी होता है। यही वजह है कि वाहन चालकों को घर से निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को चेक कर लेना चाहिए। इसी कड़ी में मंगलवार के लिए पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं।
जिसके मुताबिक, आज यानी 13 फरवरी को देश के कई राज्यों में लगभग पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं। जबकि कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता भी हुआ है। ऐसे में आप तेल भरवाने के लिए जाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। चलिए जानते हैं कि आज देश भर में पेट्रोल-डीजल किस रेट पर मिल रहा है।
बता दें कि देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) हर रोज फ्यूल रेट जारी करती हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम पर आधारित किए जाते हैं।
पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
देश के अन्य शहरों में क्या है कीमत
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर