भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर, एल गुरुगन, उमेश महाराज ने नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवार अशोक सिंह को बनाया है। भाजपा से राज्यसभा के लिए नामांकित बालसंत उमेश नाथ महाराज ने नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव के निवास पर पहुंच कर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की , इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उमेश नाथ जी महाराज का शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।