भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पटवारी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। पटवारी भर्ती के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को रिजल्ट के आधार पर भर्ती करने के निर्देश दिए है। कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी भर्ती परीक्षा और ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के रिजल्ट के आधार पर नियुक्ति करने के निर्देश जारी किए गए है।
लंबे समय से इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश के लगभग 9 हजार अभ्यार्थियों की ज्वाईनिंग का रास्ता खुल गया है। गौरतलबै है कि एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में कथित धांधली के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद सरकार ने जांच के लिए आयोग का गठन किया था, अब इस आयोग ने जांच के बाद क्लीनचिट दे दी और इसके बाद सरकार ने अब चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश दिए हैं।