पांढुर्णा: पांढुर्णा जिले में सोमवार देर रात करीब 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शहर के नेशनल हाइवे 47 पर होटल हाइवे सेंटर पॉइंट से 100 मीटर की दूरी पर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और शव की शिनाख्त कराई।
जानकारी के मुताबिक, पांढुर्णा का एक युवक नागपुर की और से पांढुर्ना आ रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदते हुए भाग निकला। वहां मौजूद लोगों ने जब यह नजारा देखा तो सबके होश उड़ गए। तत्काल वहां मौजूद लोगों ने डायल 100 को कॉल किया। डायल 100 की टीम ने तत्काल पहुंचकर कर युवक को स्थानीय सिविल अस्पताल पांढुर्णा लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा युवक को मृत घोषित किया गया। डॉक्टर के मुताबिक युवक के ऊपर से ट्रक के टायर के निशान होने का अंदेशा बताया जा रहा है जिसके कारण युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जैसे ही परिजनों और पड़ोसियों को पता लगा सिविल अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। मंगलवार सवेरे शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस दारा मर्ग कायम कर जांच जारी कर दी है।