इंदौर: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में एक मकान में भीषण आग लगने के कारण बड़ा हादसा हो गया जिसमें की एक महिला की मौत हो गई। वही महिला के पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।
घटना मंगलवार सुबह की है, जहां इंदौर के परदेशीपुरा इलाके की क्लर्क कॉलोनी में किराना दुकान भीषण आग लग गई, आग लगने के कारण अज्ञात बताये जा रहे है। आग लगने से ऊपरी मंजिल पर रहने वाला परिवार आग में फंस गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम ने जैसे-तैसे सबको निकाला और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है। महिला की मौत दम घुटने और जलने से हुई है। नंदानगर के क्लर्क कॉलोनी में मांगीलाल बद्रीलाल ब्रदर्स की यह दुकान बताई जा रही है। दुकान मालिक का परिवार भी ऊपर ही रहता है, फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।