खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में चुनाव ट्रेनिंग में जाते समय नायब तहसीलदार प्रवीण सिंह चांगर की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना गोगांवा थाना क्षेत्र की है। इस हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की वाहन के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हुआ। इस वाहन में नायब तहसीलदार के साथ दो अन्य लोग सवार थे।
इस हादसे में गंभीर घायल वाहन चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नायब तहसीलदार प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह खरगोन में चुनाव ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी वाहन के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया जिसको बचाने के चक्कर में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। जिसमें ड्राइवर घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है।