रायसेन। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा में भाजपा नेता सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी को धमका दिया। आपको बता दें कि शिवराज की चुनावी सभा में अचानक माइक बंद हो गया। इसके बाद सुरेंद्र पटवा ने घड़ी दिखाते हुए पूछा कि माइक कैसे बंद कर दिया? अभी 10 नहीं बजे हैं माइक को चालू करो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट में आने वाले मंडीदीप पहुंचे थे और यहां पर वह चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 10 बजे के आसपास अचानक माइक बंद हो गया इसके बाद विधायक सुरेंद्र पटवा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क गए। हालांकि कुछ देर बाद ही माइक चालू कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर रात ज्यादा हो जाने पर माइक बंद कराने पहुंचे थे। इस बात पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए। मंच पर मौजूद सुरेंद्र पटवा भी थाना प्रभारी पर भड़क गए और उन्होंने मंच से ही थाना प्रभारी के ट्रांसफर को लेकर धमकी दे दी।