जेम्स बांड की फिल्में आपने खूब देखी होगी. इन फिल्मों में आपने जेम्स बांड के द्वारा नए-नए गैजेट्स को यूज करते हुए देखा होगा. अगर आप भी जेम्स बांड की तरह जासूसी करना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ गैजेट्स की जानकारी लेकर आए हैं. इन गैजेट्स की मदद से आप किसी के बारे में भी बहुत कुछ पता कर सकते हैं.
स्पाई गैजेट्स को इस्तेमाल करने के कुछ नियम भी हैं, इनको तभी इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जब सामने वाला व्यक्ति कोई गैर कानूनी काम कर रहा है और आपकी मंशा उसका भाड़ाफोड़ करना है. अगर आप ब्लैकमेलिंग के लिए स्पाई गैजेट्स का यूज करेंगे तो आपके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होना निश्चित है. इसलिए यहां बताए गए स्पाई गैजेट्स का इस्तेमाल करें तो वो एकदम कानूनी होना चाहिए.
स्पाई कैमरा
आजकल बाजार और ई-कॉमर्स साइट पर स्पाई कैमरा की भरमार मौजूद है. जिसमें आपको पेन वाला स्पाई कैमरा, शर्ट के बटन के डिजाइन का स्पाई कैमरा और पर्स में फिट होने वाला स्पाई कैमरा मिल जाएगा. इन स्पाई कैमरा के जरिए आप किसी की भी गैर कानूनी एक्टिविटी रिकॉर्ड कर सकते हैं और इस रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस में शिकायत कर सकते हैं. ई-कॉमर्स साइट और बाजार में स्पाई कैमरा 1000 से 1500 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे.
वॉइस रिकॉर्डर
स्पाई डिवाइस में वॉइस रिकॉर्डर भी काफी पॉपुलर है. इसका इस्तेमाल किसी की बातों को रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है. अगर आपसे कोई व्यक्ति रिश्वत मांग रहा है या फिर आपको धमकी दे रहा है तो आप वॉइस रिकॉर्डर में उसकी बातों को रिकॉर्ड करके पुलिस के पास सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं. जिसके बाद पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
ऑडियो-वीडियो वॉच
अगर आप वीडियो के साथ आवाज भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्पाई वॉच खरीद सकते हैं. इस वॉच में कैमरा के साथ ऑडियो रिकॉर्ड करने का फंक्शन भी होता है. जिसके जरिए आप सामने वाले का वीडियो तो शूट कर सकते हैं साथ में उसकी बोली हुई बातों को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.