दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पति ने अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास किया है। घटना घुटकुंआ गांव की है। नोहटा थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला रेखा लोधी को उसके पति ने डीजल डालकर आग लगा दी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत गंभीर है, उसे जबलपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
जबलपुर में महिला का इलाज चल रहा है। घायल रेखा ने पुलिस को बताया है कि मेरे पति सत्येंद्र सिंह लोधी ने मुझे जान से करने का प्रयास किया है और मुझ पर डीजल डालकर चूल्हे की तरफ धकेल दिया। नोहटा थाना पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर पति पर मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं इस मामले को लेकर एसपी एसके सोमवंशी ने पुलिस को तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति सत्येंद्र सिंह लोधी को गिरफ्तार कर लिया और बुधवार की शाम को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।