खूबसूरत दिखने में मेकअप का अहम योगदान होता है. अगर सही से मेकअप न किया जाए तो पूरा लुक खराब हो जाता है. खासकर, गर्मियों के मौसम खासतौर अपने लुक का ध्यान रखना होता है. इस मौसम में ज्यादा पसीना आने के चलते आपका पूरा लुक खराब हो जाता है. हर मौसम में त्वचा को अलग-अलग तरह के मेकअप की डिमांड रहती है, ताकि आपका लुक खराब न हो.
ऐसे में मेकअप करते समय मौसम पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. गर्मियों के मौसम में मेकअप मेल्ट होने की सबसे ज्यादा समस्या देखी जाती है. इससे आपका पूरा मेकअप का लुक बिगड़ जाता है, जो आपकी खूबसरती पर किसी धब्बे की तरह है. चलिए आपको गर्मियों में मेकअप के शानदार टिप्स देते हैं, जिससे आका लुक खूबसूरत दिखेगा.
ठंडे पानी के छींटे
गर्मियों में मेकअप शुरू करने से पहले सबसे जरूरी बात ये है कि अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो या फिर इसके छींटे मारें. इससे आपको ज्यादा देर तक पसीना नहीं आएगा और मेकअप ज्यादा देर तक टिकेगा.
बर्फ रगड़ें
आप बर्फ या आइसक्यूब्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप मेकअप करने से कुछ देर पहले चेहरे पर आइसक्यूब को रगड़ें. ध्यान दें बर्फ को डायरेक्ट स्किन पर न लगाएं बल्कि इसे साफ और सूती कपड़े में लपेटें, इसके बाद ही चेहरे पर लगाएं. इससे पसीना कम निकलेगा.
लाइट फाउंडेशन
मेकअप के लिए सबसे जरूरी फाउंडेशन है. गर्मियों के दौरान मेकअप करते समय आप हमेशा लाइट फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें. इससे आपका फाउंडेशन मेल्ट नहीं होगा और चेहरा फ्रेश लगेगा.
कंसीलर
आप चाहें तो फाउंडेशन की जगह पर कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे चेहरे पर दाग-धब्बे छिप जाते हैं. आप एलिगेंट दिखने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
आई मेकअप न करें
गर्मियों के मौसम में आई मेकअप न करना ही बेहतर रहता है. इसका रिजल्ट भी अच्छा मिलता है. आप चाहें तोगर्मी के मौसम में ब्लैक आइशैडो से ही लाइनर लगा सकती हैं.
लिपस्टिक का करें चुनाव
गर्मियों के दौरान लिपस्टिक के लिए ज्यादाडार्क कलर न. चुनें। कोशिश करें लिपस्टिक मैट या न्यूड कलर की हो. इसके लिए लाइट पिंक, लाइट ब्राउन जैसी लिपस्टिक चुन सकते हैं.