इंदौर के लसुड़िया थाना अंतर्गत रहने वाले एक नेवी ऑफिसर के घर हुई 20 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही चोर सोशल मीडिया पर इन्फ्लूएंसर बनने और क्षेत्र में अपना रुतबा बढ़ाने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने चोरों से 20 लाख रुपए के रॉयल गहने बरामद किए हैं। साथ ही एक R 15 बाईक भी जब्त की है।
लसुड़िया थाना क्षेत्र के एसीपी कृष्णा लालाचंदानी ने बताया कि स्कीम 114 के निवासी रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मोहित परिहार अपने परिवार के साथ जबलपुर गए थे जब वे वापस इंदौर लौटे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे। इस मामले में उन्होंने लसुड़िया थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जहां पुलिस ने उनके घर के आसपास लगे करीब पांच सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को ढूंढ निकाला। लालचन्दनी ने बताया कि फुटेज के आधार पर सन्नी पिता राजेश उईके स्कीम 78 इंदौर और दिवाकर संजय गोलाईट को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने चोरी करना कबुल किया है।
दोनों इससे पहले छोटी मोटी चोरियां करते रहे हैं। इस चोरी में उन्होंने रकम आधी आधी बांट ली थी। दोनों ही सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपना नाम कमाना चाहते हैं और क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने और शौक पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम देते थे और चोरी के माल से अपने शौक पूरे करते थे, फिलहाल दोनों से चोरी किए गए सोने के रॉयल गहने मंगलसूत्र, सोने की मालाएं सोने के कड़े और चांदी की रकम जब्त की है।