श्रीनगर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बना फेंका ग्रेनेड, 1 की मौत व 20 लोग घायल

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार दोपहर एक ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत हो गई और अन्य 20 घायल हो गए। श्रीनगर में आज दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर हरि सिंह हाई स्ट्रीट में तैनात सुरक्षाबलों पर संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका लेकिन निशाना चूक जाने से कुछ दूरी पर जाकर ग्रेनेड में विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 21 लोग घायल हो गए।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जा या गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं ग्रेनेड हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई जिसका फायदा उठाते हुए संदिग्ध आतंकवादी वहां से फरार हो गए। वहीं सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑप्रेशन चलाया है।
बता दें कि 15 दिनों में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है। इससे पहले खुफिया एजेंसिया भारत पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट कर चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने से बौखलाए आतंकी भारत पर किसी बड़े हमले की फिराक में हैं।






