गर्मी में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। पन्ना के अमानगंज थाना क्षेत्र में भी चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट और तेज गर्मी की वजह से कार में आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इसने विकराल रुप धारण कर लिया। कार सवार लोगों ने जैसे कैसे भागकर अपनी जान बचाई।
घटना पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जसवंतपुरा ग्राम पंचायत की तमगढ ग्राम के कुछ आगे कूंड़न मार्ग की है। जहां जिला पंचायत सदस्य मुन्ना राजा तमगढ़ के छोटे भाई छोटे राजा उर्फ नीरज बुंदेला के साथ कहीं जा रहे थे। तभी चलती कार में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते सारी कार जलकर खाक हो गई। हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है।