ब्रेकिंग
एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा…जब भरी महफिल में अनिल कपूर के कपड़ों का बना मजाक तो रोते हुए एक्टर ने खाई कस... सुरेश रैना का 24 गेंदों वाला तूफान, फाइनल में 9 चौके 1 छक्का जड़कर की रनों की बौछार नया बिजनेस शुरू करने के लिए 1 करोड़ काफी नहीं, बिड़ला ने क्यों कही ये बात? तिरुमाला के ‘श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI लाने की तैयारी, तीर्थयात्रियों को ऐसे होगा फायदा नए साल के पहले दिन दिखें ये चीजें, तो समझ लें पूरे साल रहेंगे मालामाल! नाइजीरिया में क्रिसमस के दौरान मची भगदड़, अब तक 32 लोगों की मौत चिप्स, बिस्कुट नहीं सर्दियों में ऑफिस लेकर जाएं ये स्नैक्स, सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद दमोह में पत्थर - सीमेंट से लदी ट्रॉली पलटी, बहन की मौत भाई घायल खंडवा के जंगल में पशु चराने गए बालक पर तेंदुए ने किया हमला, घायल का इलाज जारी धमतरी में भीषण सड़क हादसा ट्रक के पीछे घुसी कार, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

आलू, प्याज, टमाटर के बाद दालों में लगी आग, कीमतों में 11 फीसदी का इजाफा

देश में औसत कीमत हो या दिल्ली के दाम, जून के महीने में दालों की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. जी हां, जून के महीने में आलू, प्याज, टमाटर के साथ दालों की कीमतों में तेजी देखने को मिल चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में जहां चने की दाल में 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं प्याज की कीमत में 67 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. तूर, उड़द और मूंग की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है.

आलू, प्याज, टमाटर की देश में औसत कीमत की करें तो सबसे ज्यादा इजाफा टमाटर में देखनें को मिला है, जिसमें 31 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हो चुका है. वहीं चने और अरहर की औसत कीमत में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. आइए जरा सब्जियों से लेकर दालों तक आंकड़ों की भाषा में समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में कितनी हो गई हैं.

देश में दालों की औसत कीमत में तेजी

पहले बात दालों की करें तो देश में औसत कीमत में इजाफा देखने को मिला है. आइए जरा इन्हें प्वाइंटर में समझने की कोशिश करें…

  1. मिनिस्ट्री और कंज्यूमर अफेयर के आंकड़ों के अनुसार चने की दाल 31 मई को 86.12 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जिसमें 19 जून तक 2.13 फीसदी यानी 1.84 रुपए का इजाफा देखने को मिला और दाम बढ़कर 87.96 रुपए हो गए.
  2. तूर यानी अरहर की कीमत 31 मई को 157.2 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जिसमें 19 जून तक 4.07 रुपए यानी 2.58 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और दाम बढ़कर 161.27 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए.
  3. उड़द की दाल की औसत कीमत में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला है. आंकड़ों के अनुसार 31 मई को कीमत 125.79 रुपए थी, जो बढ़कर 126.69 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. इसका मतलब है कि इस दौरान 0.90 रुपए यानी 0.71 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
  4. मूंग की दाल की एवरेज कीमत में जून के महीने में मामूली इजाफा देखने को मिला है. 31 मई को दाम 118.32 रुपए थे, जो 19 मई तक 119.04 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए. इसका मतलब है कि इस दौरान की कीमत में 0.72 रुपए यानी 0.60 फीसदी का इजाफा देखा गया है.
  5. देश में मसूर की दाल की औसत में 0.22 रुपए यानी 0.23 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से 31 मई को जो कीमत 93.9 रुपए थी वो बढ़कर 94.12 रुपए हो गई.

दिल्ली में दालों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी

  1. देश की राजधानी दिल्ली में चने की दाल की कीमत 31 मई को 87 रुपए थी, जो 19 जून को बढ़कर 97 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. इस दौरान चने की दाल में 11 फीसदी यानी 10 रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
  2. अरहर यानी तूर की कीमत में सबसे यानी 2.31 फीसदी यानी 4 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद दिल्ली में दाल की कीमत 31 मई को 173 रुपए थी वो 19 जून को बढ़कर 177 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.
  3. दिल्ली में उड़द दाल भी महंगी हुई है. जिसमें जून के महीने में 3.52 फीसदी यानी 5 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. 31 मई को उड़द की दाल दिल्ली में 142 रुपए थी जो बढ़कर 147 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.
  4. दिल्ली में मूंग की दाल में 3.25 फीसदी यानी 4 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में 31 मई को मूंग की दाल के जो दाम 123 रुपए थे वो 19 जून को बढ़कर 127 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए.
  5. देश की राजधानी दिल्ली में मसूर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आंकड़ों के अनुसार 31 मई को मसूर की कीमत 90 रुपए थी जो 19 मई को भी 90 रुपए प्र​ति किलोग्राम ही देखने को मिली.

आलू की कीमत में बेतहाशा तेजी

देश में आलू की औसत कीमत में जून के महीने में 8.08 फीसदी का इजाफा हुआ है. 31 मई को देश में आलू की औसत कीमत 29.82 रुपए थी जिसमें 2.41 रुपए यानी 8.08 फीसदी का इजाफा हुआ है. जिसकी वजह से 19 मई को आलू की औसत कीमत 32.23 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. देश की राजधानी दिल्ली में आलू की कीमत में 2 रुपए यानी 7.14 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. 31 मई को दिल्ली में आलू की कीमत में 28 रुपए थी, जो 19 मई को 30 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं.

लगातार रुला रहा प्याज

प्याज की बात करें तो दिल्ली में प्याज की कीमत में 20 रुपए यानी 67 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को​ मिली, जबकि देश की औसत कीमत में करीब 18 फीसदी यानी 5.71 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 31 मई को प्याज की कीमत 30 रुपए थी, जो 19 मई को 50 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. वहीं देश की औसत कीमत समान अवधि में 32.12 रुपए से बढ़कर 37.83 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई हैं.

टमाटर लगातार हो रहा लाल

वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमत में भी अच्छी खासी तेजी आ चुकी है. देश के औसत दाम में जून के महीने में ये बढ़ोतरी 10.75 रुपए यानी 31.47 फीसदी का इजाफा हो चुका है. 31 मई को टमाटर के जो औसत दाम 34.15 रुपए थे, वो 19 जून तक बढ़कर 44.9 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो ये बढ़ोतरी नेशनल एवरेज से कम 5 रुपए यानी 18 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. समान अवधि में दिल्ली में टमाटर के दाम 28 रुपए से बढ़कर 33 रुपए प्रति किलाग्राम हो गए हैं.

एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा…जब भरी महफिल में अनिल कपूर के कपड़ों का बना मजाक तो रोते हुए एक्टर ने खाई कसम     |     सुरेश रैना का 24 गेंदों वाला तूफान, फाइनल में 9 चौके 1 छक्का जड़कर की रनों की बौछार     |     नया बिजनेस शुरू करने के लिए 1 करोड़ काफी नहीं, बिड़ला ने क्यों कही ये बात?     |     तिरुमाला के ‘श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI लाने की तैयारी, तीर्थयात्रियों को ऐसे होगा फायदा     |     नए साल के पहले दिन दिखें ये चीजें, तो समझ लें पूरे साल रहेंगे मालामाल!     |     नाइजीरिया में क्रिसमस के दौरान मची भगदड़, अब तक 32 लोगों की मौत     |     चिप्स, बिस्कुट नहीं सर्दियों में ऑफिस लेकर जाएं ये स्नैक्स, सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद     |     दमोह में पत्थर – सीमेंट से लदी ट्रॉली पलटी, बहन की मौत भाई घायल     |     खंडवा के जंगल में पशु चराने गए बालक पर तेंदुए ने किया हमला, घायल का इलाज जारी     |     धमतरी में भीषण सड़क हादसा ट्रक के पीछे घुसी कार, दो भाइयों की दर्दनाक मौत     |