भोपाल। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में एक युवती की शिकायत पर उसके परिचित युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित शादीशुदा है और उसने स्वयं को कुंवारा बताकर युवती से दोस्ती की थी। उसके बाद वह शादी करने का झांसा देते हुए युवती का तीन माह से शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।
छोला मंदिर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय युवती पुराने कपड़े लेकर बर्तन बेचने का काम करती है। एक वर्ष पहले उसका परिचय इतवारा निवासी गणेश कुचबंदिया नाम के युवक से हुआ था। परिचय बढ़ने पर दोनों की अक्सर फोन पर बातें होने लगीं। गणेश ने युवती को शादी करने का झांसा दिया और उससे नजदीकियां बढ़ाईं। करीब तीन माह पहले उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद लगातार उसका शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों युवती को गणेश के पहले से शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने गणेश से दूरी बनाना शुरू कर दिया। इस पर गणेश ने पीछा करते हुए युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। तंग आकर युवती ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।