ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
देश

पहले पत्नी का घोटा गला फिर थाने पहुंच गया बिजनेसमैन, बोला- बीवी रोज करती थी झगड़ा

नई दिल्ली: दो मासूम अपने दादा-दादी के पास जाकर खेलना व रहना चाहते थे लेकिन बच्चों की मां दीपिका को यह बात पसंद नहीं थी कि उसके बच्चे अपने दादा-दादी के पास जाये। अगर बच्चे दादा-दादी के पास मिलने या खेलने चले जाते तो दीपिका बच्चों को तो डांटती ही थी। अपने पति सुमित मोंगिया के साथ भी झगड़ा करती थी। इस बात को लेकर दंपति के बीच अकसर झगड़ा होता था। बुधवार सुबह भी इसी बात को लेकर दीपिका और सुमित के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर सुमित ने दीपिका की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद मालवीय नगर थाने जाकर सरेंडर कर दिया। फिलहाल मालवीय नगर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि सुमित मोंगिया अपने परिवार के साथ खिड़की एक्सटेंशन जे/जी-27 में चौथी फ्लोर पर रहता है। 23 नवंबर 2009 में सुमित की दीपिका के साथ शादी हुई थी। सुमित का ग्लास का बिजनेस है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसी फ्लोर में तीसरी मंजिल पर सुमित के माता पिता रहते हैं। शादी के बाद से ही दीपिका का अपने सास-ससुर से नहीं जमती थी। इस कारण दीपिका अपने दो बच्चों को भी दादा-दादी के पास नहीं जाने देती थी। बच्चों को दादा-दादी के पास जाने से रोकने पर सुमित दीपिका का विरोध करता था। इस बात को लेकर आये दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। पिछले तीन साल से यह झगड़ा काफी बढ़ गया था। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह भी बच्चे दादा-दादी के पास गये थे। इस बात को लेकर दीपिका ने बच्चों को डांट दिया। उसके बाद उन्हें स्कूल भेज दिया। इस बात को लेकर सुबह करीब दस बजे पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान गुस्से में आकर सुमित ने दीपिका का गला दबाकर हत्या कर दी।

किसी ने यकीन नहीं किया तो थाने में ही बैठ गया 
दीपिका की हत्या के बाद सुमित घर का मेन दरवाजा बंद किया और सीधे मालवीय नगर थाने पहुंच गया। वहां पर पहुंच उसने पुलिसवालों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसकी बात सुनकर पहले तो पुलिसवालों को भी भरोसा नहीं हुआ लेकिन वह थाने में बैठ गया। उसके बाद उसकी बात मान पुलिसवाले जब उसके घर पहुंचे तो दीपिका बिस्तर पर मृत पड़ी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति सुमित को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button