सीहोर। नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित छोटी ग्वालटोली निवासी 26 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका विवाह लगभग सात माह पूर्व भोपाल में हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट न मिलने की वजह से फिलहाल खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका कैंसर रोग से पीड़ित थी और इसी वजह से सदमे में रहती थी।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी ग्वालटोली निवासी स्वर्गीय राधेश्याम यादव की 26 वर्षीय पुत्री ज्योति का विवाह दिसम्बर 2023 में भोपाल में हुआ था। वह अक्सर बीमार रहती थी। लगभग 2 माह पहले जांच कराई तो पता चला कि उसे ब्लड कैंसर है। उसके बाद से ही वह मानसिक तनाव में रहने लगी थी। कुछ दिन पूर्व ही वह अपने मायके आई थी। शनिवार की सुबह उसने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर लिया है।