ब्रेकिंग
जंगल में कहां से आया सोना और नोटों का जखीरा, कांस्टेबल से कैसे धनकुबेर बना सौरभ शर्मा? नींद में था पूरा परिवार, झोपड़ी में लग गई आग: जिंदा जलने से 3 लोगों की मौत प्राण प्रतिष्ठा के एक साल… 3 दिन तक राममय होगी अयोध्या, कैसी है तैयारी? राजगीर महोत्सव: जुबिन नौटियाल की आवाज सुनने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां बावली कुएं की खुदाई में मिलीं 2 सुरंगें, भवन… तहखाने के मिलने की भी आशंका राहुल गांधी ने बाउंसर जैसा अटैक किया… अब कैसी है मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी की हालत, गिरिराज सिंह... जीवनभर मिलेगी राम मंदिर के मुख्य पुजारी को सैलरी, कभी था 100 रुपये वेतन… अब बढ़कर हुआ इतना दिल्ली में संदिग्ध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई, 175 की हुई पहचान, क्या होगा पुलिस का अगला एक्शन? सपा विधायक के बिगड़े बोल, बीजेपी को बताया ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’ केजरीवाल कभी नहीं बन सकते सीएम…कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ऐसा क्यों कहा?

हर महीने ब्रेकअप कर लेती थीं जान्हवी कपूर, 2-3 महीने तक सदमे में रहते थे शिखर पहाड़िया

जान्हवी कपूर अपनी प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उन्हें अक्सर शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी साथ में पहुंचे थे. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. अब जान्हवी कपूर ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की और बताया कि उनका फर्स्ट ब्रेकअप कैसा था. उन्होंने बताया कि शिखर पहाड़िया ही वो शख्स हैं, जिन्होंने उनका दिल पहली बार तोड़ा था.

जान्हवी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बताया कि शिखर के साथ उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था. उन्होंने कहा, “मेरे शुरुआती कुछ सालों में हर महीने मैं इस शख्स से ब्रेकअप कर लेती थी. पहले दो या तीन महीने वो सदमे में रहते थे. लेकिन उसके बाद, वो कहते थे, हां ठीक है फिर मैं रोते हुए और सॉरी कहते हुए उनके पास वापस जाती थी. मुझे समझ नहीं आता था कि मेरा दिमाग इस तरह क्यों काम कर रहा था, यह बहुत एक्सट्रीम लेवल पर था”

किसने तोड़ा दिल?

इसके साथ ही जान्हवी ने ये भी कहा कि शिखर ने उनका दिल तोड़ा, लेकिन आखिरकार उन्होंने ही इसे वापस जोड़ा. उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी में सिर्फ एक बार दिल टूटने जैसे कुछ हुआ. लेकिन फिर वही शख्स वापस आया और मेरे दिल को जोड़ दिया. इसलिए, सब कुछ ठीक था.” जान्हवी ने बॉलीवुड में आने से पहले शिखर को सालों तक डेट किया. इसके बाद शशांक खेतान की 2018 की रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क’ की शूटिंग के वक्त उन्होंने अपने को-एक्टर ईशान खट्टर को डेट करना शुरू कर दिया था. ईशान से ब्रेकअप के बाद उन्होंने शिखर से फिर से पैचअप कर लिया.

उलझ

जान्हवी अपनी अगली फिल्म ‘उलझ’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. इसके ट्रेलर में जान्हवी सुहाना के रोल में नजर आईं, जो सबसे कम उम्र की डिप्टी हाई कमिश्नर हैं और कड़ी निगरानी में लंदन हाई कमीशन में एक मुश्किल मिशन को अंजाम दे रही हैं. उनकी इस फिल्म को सुधांशु सरिया ने डायरेक्टर किया है. फिल्म के डायलॉग अतिका चौहान ने लिखे हैं. उनकी ये फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.

जान्हवी कपूर की फिल्में

इसके अलावा वो वरुण धवन के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में भी दिखाई देंगी और जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवरा पार्ट 1’ में भी नजर आएंगी. इससे पहले इसी साल जान्हवी की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हो चुकी है. इसमें वो राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखीं. इसे शरण शर्मा ने डायरेक्टर किया.

जंगल में कहां से आया सोना और नोटों का जखीरा, कांस्टेबल से कैसे धनकुबेर बना सौरभ शर्मा?     |     नींद में था पूरा परिवार, झोपड़ी में लग गई आग: जिंदा जलने से 3 लोगों की मौत     |     प्राण प्रतिष्ठा के एक साल… 3 दिन तक राममय होगी अयोध्या, कैसी है तैयारी?     |     राजगीर महोत्सव: जुबिन नौटियाल की आवाज सुनने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां     |     बावली कुएं की खुदाई में मिलीं 2 सुरंगें, भवन… तहखाने के मिलने की भी आशंका     |     राहुल गांधी ने बाउंसर जैसा अटैक किया… अब कैसी है मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी की हालत, गिरिराज सिंह ने बताया     |     जीवनभर मिलेगी राम मंदिर के मुख्य पुजारी को सैलरी, कभी था 100 रुपये वेतन… अब बढ़कर हुआ इतना     |     दिल्ली में संदिग्ध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई, 175 की हुई पहचान, क्या होगा पुलिस का अगला एक्शन?     |     सपा विधायक के बिगड़े बोल, बीजेपी को बताया ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’     |     केजरीवाल कभी नहीं बन सकते सीएम…कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ऐसा क्यों कहा?     |