ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
खेल

40 की उम्र में नंबर-1 बना दिग्‍गज तेज गेंदबाज, जडेजा की टॉप-10 में हुई वापसी….

आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट गेंदबाजों की नई रैंकिंग घोषित की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए 40 साल की उम्र में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन नंबर वन गेंदबाज बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में घातक गेंदबाज का नतीजा उन्हें मिला है। वहीं, भारत हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भी टॉप टेन में वासपी हुई है।

गौरतलब हो कि एंडरसन पिछले हफ्ते माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड पर अपनी जोरदार 267 रन की जीत के दौरान इंग्लैंड के लिए 7 विकेट चटकाए थे। यह छठी बार है कि एंडरसन ने टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज होने का खिताब हासिल किया है। मई 2016 में पहली बार नंबर वन का खिताब हासिल किया था। एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 682 विकेट हो गए हैं। वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने 600 से अधिक विकेट लिए हैं। पहले स्थान पर मुरलीधरन ( 800) और दूसरे नंबर पर शेन वार्न (708) मौजूद हैं।

अश्विन दूसरे तो जडेजा 9वें स्थान पर

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दो टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन और जडेजा को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है। रविचंद्रन अश्विन जहां दूसरे स्थान पर पहुंच गए तो वहीं, रवींद्र जडेजा ने टॉप टेन में जगह बना ली है। वह नौवें स्थान पर हैं। चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी 18वें स्थान पर हैं।

सबसे उम्रदराज गेंदबाजों की लिस्ट

गौरतलब हो कि एंडरसन 40 की उम्र में नंबर टेस्ट गेंदबाज बनने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं। इनसे पहले सिडनी बार्न्स 1914 में 40 साल की उम्र में नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बने थे। इसके अलावा ‘टिक’ फ्रीमैन 1929 में 41 की उम्र में, क्लेरी ग्रिमेट 1936 में 44 साल में और बर्ट आयरनमॉन्गर 1933 में 50 की उम्र में टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बने थे।

 

Related Articles

Back to top button