ग्यारसपुर के तीन मंदिरों में चोरी, चांदी के मुकुट चुराकर ले गए बदमाश, पुजारी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर की वारदात
विदिशा। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्यारसपुर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तीन प्राचीन मंदिरों में चोरी की वारदात हुई है। यहां के श्री बांके बिहारी जी मंदिर में देर रात चोरों ने धावा बोला और भगवान का चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गए। मंदिर के पुजारी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया कि चोरों ने उनकी गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर मंदिर की चाबी ली और लड्डू गोपाल का मुकुट चुरा कर भाग गए।