निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में युवक कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। युवक कांग्रेस ने गधों को नेताओं के मखोटे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और विधायक संजय गायकवाड़ पर मामला दर्ज करने की मांग की गई। दरअसल कुछ दिन पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता विपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को देश का नम्बर वन आतंकी बोला था साथ ही विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी को आतंकी और जो भी इंसान राहुल गांधी की जीभ काटकर लायेगा उसे 11 लाख रुपए देने की बात कही थी।
इसी मुद्दे को लेकर आज निवाड़ी युवा कांग्रेस ने दोनों नेताओं पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर निवाड़ी जिला मुख्यालय पर टेक्सी स्टेंड से कोतवाली तक एक विरोध मार्च निकाला। राहुल गांधी को लेकर बयान देने वाले नेताओं पर मामला दर्ज करने ले लिए एक आवेदन निवाड़ी कोतवाली में दिया विरोध प्रदर्शन के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब दो गधों को नेताओं के मखोटे लगाकर घुमाया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी भी की है।