दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में ग्वालियर झांसी हाईवे पर बुधवार की रात को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, आपको बता दें कि इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। उसका साथी गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार चल रहा है, सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपक है दीपक झांसी उत्तर प्रदेश के सिमराहा गांव का रहने वाला था और बाउंसर था।
झांसी निवासी अपने साथी करण राजपूत के साथ शाम को घर से निकला था दोनों युवक घर से बिना बताए निकले थे। पुलिस के अनुसार ग्वालियर लौटते समय हादसा हाईवे पर स्थित देव कुशवाहा ढाबा के पास हुआ है, सूचना के बाद 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए यहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है जिसको इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है मृतक युवक दीपक की शादी 2 साल पहले ही हुई थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।