इंदौर। इंदौर शहर के भागीरथपुरा से लापता हुए चार साल के बच्चे किशु का शव आज नाले में मिला है। पुलिस उसके अपरहण की आशंका पर शाजापुर के डेरों तक में तलाश कर आई थी। तीन दिन से घर पीछे नाले में भी उसकी तलाश की जा रही थी और आज उसका शव मिला।
धार निवासी राहुल बागवान का चार वर्षीय बेटा किशू भागीरथपुरा में बगिया रोड से लापता हुआ था। राहुल की पत्नी पूजा मामा ससुर राधेश्याम कुकड़िया के घर कार्यक्रम में आई थी। बच्चा खेलते हुए बाहर निकला और गायब हो गया था। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वो किशु के मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे।
तलाश के लिए अलग-अलग टीमें जुटी थी
बाणगंगा टीआई लोकेशसिंह भदौरिया के अनुसार मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी हुई थीं। एसडीआरफ की टीम लगातार नाले में उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार रात एक टीम को शाजापुर भी भेजा गया था। अनंत चतुर्दशी पर बाहर से भी लोग आए थे। पुलिस ने शाजापुर में कंजर डेरों की जांच के लिए टीम को भेजा था।
फर्जी कॉल भी आया था
पुलिस ने गुरुवार को एसडीआरएफ की मदद से नाले में सुखलिया तक छानबीन करवा ली। पुलिस के अनुसार कुछ लोग सूचना के नाम पर फर्जी कॉल भी लगा रहे हैं। बुधवार को एक व्यक्ति ने राहुल को कॉल कर कहा कि बच्चा शाजापुर में पुलिस चौकी पर है।
पुलिस तत्काल शाजापुर रवाना की लेकिन बच्चा नहीं मिला। कॉल लगाने वाले युवक के स्वजन ने कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार है। उसने कुछ दिनों पूर्व घर में भी आग लगा दी थी।